पडरौना पुलिस ने यूपी से बिहार लाई जा रही 1519.2 लीटर अंग्रेजी शराब व ट्रक किया जब्त

बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा से सटे कुशीनगर कोतवाली पडरौना के बांसी चौकी द्वारा बिहार लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन को जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 8:37 PM

मधुबनी. बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा से सटे कुशीनगर कोतवाली पडरौना के बांसी चौकी द्वारा बिहार लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन को जब्त किया गया है. कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन एवं कुशीनगर एएसपी रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को पडरौना थाना पुलिस द्वारा जांच के दौरान बांसी चौकी के पास से एक आयशर कंपनी की ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 45 ई 6999 से खाली अंडे के गत्तों के बीच में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 170 पेटी (1519.2 लीटर) पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद कर दिया गया. वहीं पुलिस टीम को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया. कुशीनगर एसपी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख 81 हजार रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर फरार अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय थाना में कांड संख्या 106/2025 धारा 60, 63 व 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, निरीक्षक अपराध महेंद्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह, ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी, चंदन यादव सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है