नदी से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा मगरमच्छ, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीव सहित जलीय जीवों के लगातार विचरण से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:13 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीव सहित जलीय जीवों के लगातार विचरण से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है. ये जीव किसी न किसी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दिखाते रहते है. इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार के समीप सुरजी हेल्थ क्लीनिक के पीछे एक मगरमच्छ नदी से निकल कर आ पहुंचा. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दी. सूचना पर वनपाल साधु दास के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर चुलभट्टा जंगल के समीप गंडक नदी में छोड़ दिया. इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि गंडक नदी से निकल कर एक लगभग तीन फुट लंबा मगरमच्छ रिहायशी क्षेत्र में आ गया था. जिसका सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया है. साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि किसी भी वन्यजीव को देख उसके साथ छेड़छाड़ न करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है