मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विक्की व सागर के परिजनों से चार घंटे की पूछताछ

अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार शूटरों के घर मुंबई पुलिस पुलिस.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 8:51 PM

बेतिया. अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार शूटरों के घर मुंबई पुलिस पुलिस. मुंबई पुलिस की दो टीम बेतिया पुलिस के सहयोग से मंगलवार की देर रात गौनाहा थाना क्षेत्र के मसही गई. जहां विक्की, सागर एवं आशीष के परिजनों से लंबी पूछताछ की. करीब चार घंटे तक इनसे पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को गांव के अंकित नाम के युवक की तलाश थी. हालांकि वह घर से फरार बताया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने गांव के स्थिति, इन तीनों के आवासीय हालात समेत अन्य कई पहलूओं पर भी जानकारी ली. हालांकि इस संबंध में कुछ भी बताने से बेतिया पुलिस परहेज कर रही है. पूछताछ एवं जानकारी इकठ्ठा करने के बाद मुंबई पुलिस की टीम पुनः रात में हीं वापस हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मुंबई की बांद्रा एवं क्राइम ब्रांच की टीम बेतिया पहुंची. बेतिया से स्थानीय पुलिस की एक टीम को लेकर वह गौनाहा पहुंची. जहां रात के करीब 10 बजे के बाद टीम के सदस्य मसही में पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की.