पूरे दिन गुल रही शहर की बिजली, पसीना पोछते रहे शहरवासी, पानी के लिए भी हाहाकार

मंशा टोला ग्रीड में मेंटनेंस को लेकर पूरे शहर में सोमवार को सुबह से ही बिजली गुल रही. वैसे विभाग की ओर से जानकारी दी गयी थी कि सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी, लेकिन शाम के छह बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरु नहीं होने से शहर में हाहाकार मचा रहा.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 9:12 PM

बेतिया. मंशा टोला ग्रीड में मेंटनेंस को लेकर पूरे शहर में सोमवार को सुबह से ही बिजली गुल रही. वैसे विभाग की ओर से जानकारी दी गयी थी कि सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी, लेकिन शाम के छह बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरु नहीं होने से शहर में हाहाकार मचा रहा. भीषण गर्मी में 12 घंटे तक लाइट नहीं होने से जहां लोग बिलबिलाते नजर आये, वहीं विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा भी दिखा. तमाम घरों, दुकानों और कार्यालयों के इनवर्टर भी जवाब दे गये. पानी के लिए भी लोगों को पूरे दिन तरसना पड़ा. मेंनटेंस के कारण शहर के बेलबाग बंगाली कालोनी, लालबाजार, नया बाजार, अस्पताल रोड नया टोला, कालीबाग, पावर हाउस चौक, तीन लालटेन चौक, भोला बाबू कॉलोनी, कमलनाथ नगर, शांतिनगर, कृश्चियन क्वार्टर, राजदेउड़ी समेत अन्य शहर के कई इलाकों में पांच घंटे की कौन कहे 12 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गायब रही. बिजली गुल रहने के कारण जलापूर्ति केंद्रो से पानी की सप्लाई भी बाधित रहा. शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर चलाया गया. विदित हो कि शहर के अधिकांश घरों में बिजली पर हीं लोग निर्भर है. बिजली रहने पर हीं पानी की आपूर्ति उनके घरों में हो पाती है. बिजली गुल रहने की स्थिति में पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. वहीं लोगों की दिन चर्चा भी बुरी तरह प्रभावित हुई. लोग हाथ पंखा झेलते दिखे. सर्वाधिक दिक्कत अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को झेलनी पड़ी. तपती धूप के बीच बिजली की यह कारगुजारी शहरवासी दो चार होते रहे. 43 डिग्री पहुंचा तापमान, मचा रहा त्राहिमाम: बेतिया जिले में सोमवार को तापमान 43 डिग्री रिकार्ड की गयी. इससे जबरदस्त गर्मी का एहसास हुआ. आसमान से जहां आग के गोले बरसते रहे, वहीं गर्म हवाएं देह को झुलसाने के लिए बेताब दिखे. मानव को कौन कहे पशु और पक्षियों पर भी भीषण गर्मी का प्रभाव अधिक रहा. कई सड़कों पर वीरानगी पसरी रही. बिना वजह लोग घरों से बाहर निकलने में बचते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version