Bettiah : ऑनलाइन भैंस बेचने का झांसा देकर 2.68 लाख ठगा
साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन भैंस बेचने का झांसा देकर सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी जहांगीर से दो लाख 68 हजार 998 रुपये ठग लिया है.
बेतिया . साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन भैंस बेचने का झांसा देकर सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी जहांगीर से दो लाख 68 हजार 998 रुपये ठग लिया है. मामले में जहांगीर ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जहांगीर ने बताया है कि फेसबुक के माध्यम से सोनू कुमार जाट नामक एक व्यक्ति मवेशी विक्रेता बनकर उनके मोबाइल फोन पर बात की. उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेयरी का लाइसेंस मोबाइल फोन पर भेजा. उसकी बातों पर भरोसा कर जहांगीर ने डेयरी खोलने के लिए चार भैंस खरीदने की बात की. सोनू कुमार जाट के बताये गये विभिन्न बैंक खातों में पे फोन के माध्यम से दो लाख 68 हजार 998 रुपये भेज दिया. काफी इंतजार के बाद भी भैंस नहीं आने पर जहांगीर को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
