कार सवार की सड़क दुर्घटना में मौके पर दर्दनाक मौत,हाई स्पीड के चलते हुई घटना, दहशत

रामनगर - लौरिया मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात करीब 2 बजे बरगजवा गांव के समीप एक 25 वर्षीय युवक की मौत कार दुर्घटना में हो गई.

By SATISH KUMAR | November 23, 2025 5:18 PM

रामनगर. रामनगर – लौरिया मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात करीब 2 बजे बरगजवा गांव के समीप एक 25 वर्षीय युवक की मौत कार दुर्घटना में हो गई.जिससे विशुनपुरवा चरघरवा निवासी मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. मौत की सही वजह जानने के लिए जांच शुरू किया. कार सड़क के बगल में रखे ईट के ढेर में जोरदार रूप से टकरा गई. मिली जानकारी विशुनपुरवा चरघरवा निवासी इरशाद साह पिता मुख्तार साह अपने रिश्तेदार शमीम शाह, आसिफ शाह के साथ कार से किसी विवाह से लौटकर अपने घर विशुनपुरवा जा रहे थे. इस बीच बरगजवा गांव के पास उनकी कार सड़क के बगल में रखे ईट के ढेर में जोरदार रूप से टकरा गई.नतीजतन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार उक्त युवक की मौके पर मौत हो गई. बाकी जो आंशिक रूप से जख्मी हो गए. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत होने पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. देखिए हाई स्पीड क्या-क्या होता है नतीजा देखिये हाई स्पीड का नतीजा क्या होता है कृपया गाड़ी को अपने ही कंट्रोल में चलाए गाड़ी के कंट्रोल में खुद को ना जाने दे जिसमें गाड़ी ऑनर की मौत और बाकी 3 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. आज सुबह की घटना रामनगर के विशुनपुरा गांव के लोग मौजूद रहें. रामनगर में दूसरी घटना, ट्रक में टकराने से महिला समेत तीन जख्मी रामनगर.रामनगर – लौरिया मुख्य सड़क के सिकटा बैकुंठवा मंदिर के पास रविवार की सुबह एक टेंपो की ट्रक से टकराने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन फानन में जख्मियों को रामनगर पीएचसी लाया गया.जहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दयाशंकर आर्या ने उनका प्राथमिक उपचार किया.मिली जानकारी अनुसार सिकटा बेलवा गांव के तीन लोग इलाज के लिए बगहा जा रहे थे. इसी बीच बैकुंठवा मंदिर के पास उनका टेंपो सड़क के बगल में मौजूद ट्रक से टकरा गई.जिससे उसपर सवार 35 वर्षीय छोटेलाल राम ,जय राय और उनकी पत्नी युगांति देवी बुरी तरह जख्मी हो गए. डॉ. ने बताया ट्रक से टेंपो टकराने उसपर सवार तीन लोगों का प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है