राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई अनुराधा

राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही खो खो प्रतियोगिता में अनुराधा कुमारी का चयन किया गया है.

By SATISH KUMAR | April 28, 2025 9:08 PM

बेतिया. राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही खो खो प्रतियोगिता में अनुराधा कुमारी का चयन किया गया है. खो खो संघ से जुड़ी सीमा माधोगढ़िया ने बताया कि दिल्ली में आगामी 30 अप्रैल से चार मई तक राष्ट्रीय अंडर 19 विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें पश्चिम चम्पारण जिले की अनुराधा कुमारी चयनित हुई है. अनुराधा नगर के नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल की छात्रा है. वहीं जिला खो खो संघ के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में चयनित होने पर बिहार खो-खो टीम में मझौलिया की ललिता कुमारी का चयन किया गया है. खो खो खिलाड़ियों की मेहनत व उनकी सफलता पर संघ के सभी सदस्य उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है