मैनाटांड़ बाजार के दुकान में लगी भीषण आग से 10 लाख की संपत्ति नष्ट

मैनाटांड़ बाजार स्थित शृंगार एंड जेनरल स्टोर दुकान में शनिवार की रात को शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:58 PM

इनरवा. मैनाटांड़ बाजार स्थित शृंगार एंड जेनरल स्टोर दुकान में शनिवार की रात को शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. दुकान से लेकर ऊपर दो मंजिल तक पूरा मकान धू-धूकर जलने लगा. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी. करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है. दुकान का मालिक इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल निवासी दीनानाथ साह ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे प्रत्येक दिन की तरह उस दिन भी पूरी सुरक्षा के साथ बिजली का पॉवर बंद कर के दुकान बंद किया था. करीब साढ़े नौ बजे रात में फोन आया की आपके दुकान से धुआं निकल रहा है. आनन- फनान में आकर देखा गया तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. सूचना मिलते ही मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार व सीओ आशीष आनंद अपने अपने टीम लेकर पहुंचे. त्वरित फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुलाया गया. काफी संख्या में लोग आग पर काबू करने के लिए पहुंचे थे लेकिन, आग का विकराल रूप होने के चलते लोग बेबस नजर आ रहे थे. जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया तब तक आग ने दुकान का सारा सामान जलकर राख कर दिया था. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने की उठी मांग

मैनाटांड़. शनिवार की रात को प्रखंड मुख्यालय स्थित एक जनरल स्टोर में लगी आग को बुझाने में एक घंटे तक दमकल गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा. इसके पूर्व आग के विकराल रूप को देख लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में ही एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की. जेनरल स्टोर में लगी विकाराल आग के बाद लोग दमकल गाड़ियों का इंतजार करने लगे, लगभग एक घंटे के बाद पहले गोपालपुर से फायर ब्रिगेड आया, उसके बाद नरकटियागंज और बेतिया से तीन गाड़ियां पहुंचीं. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं अनिल पटेल, पप्पू गुप्ता, विजय यादव,नसीम, देवदत्त, इद्रीश,रौशन कुमार, अजीत कुमार, मनीष कुमार,भोला साह आदि ने बताया कि अगर प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी रहती तो आग समय पर बुझ जाती और दुकानदार को लाखों -लाख का नुकसान नहीं होता. भंगहा में फायर ब्रिगेड रहते हुए एक दिन पूर्व ही नरकटियागंज चला गया था, जिसे आने में देर लगा. अगर गाड़ी भंगहा में भी रहती तो मात्र 10 मिनट में गाड़ी मैनाटांड़ में पहुंच जाती. ऐसे में लोगों ने मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की ताकि गर्मी के दिन होने वाले आग जैसी घटनाओं पर तुरंत कंट्रोल किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है