प्रखंडों में आन-बान और शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मटिहानी प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने ,मटिहानी थाना में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया.
मटिहानी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मटिहानी प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने ,मटिहानी थाना में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने, बीआरसी में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष झा ने, मटिहानी उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक फैजल रहमान ने, मटिहानी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक चंद्रकांत ने, बदलपुरा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने, मध्य विद्यालय नयागांव सिंहपुर में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने, मध्य विद्यालय गोरगामा में प्रधानाध्यापक नवीन प्रसाद सिंह ने उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरगामा में प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने, मध्य विद्यालय दरियापुर में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पटेल ने, उच्च माध्यमिक विद्यालय दरियापुर में प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने, मध्य विद्यालय मनिआप्पा में प्रधानाध्यापक नवीन कुमार सिंह ने, मनिअप्पा उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका स्मृति कुमारी ने, गोदरगामा उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक शशि रंजन प्रसाद ने, मध्य विद्यालय रचियाही नया टोला में प्रधानाध्यापक भगवान राय ने, उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरमपुर में प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुदर्शन कुमार ने, मध्य विद्यालय हंसपुर में प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने प्राथमिक विद्यालय मटिहानी परिषद में प्रधानाध्यापक आनंद कुमार शर्मा ने, मध्य विद्यालय सोनापुर में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार पासवान ने, उच्च विद्यालय रामदीरी में प्रधानाध्यापक शंभू कुमार ने ,मध्य विद्यालय महमदपुर गौतम में प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पासवान ने ,सिहमा उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हीरा कुमारी ने मध्य विद्यालय सिहमा गंगा पार में प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने, मध्य विद्यालय महाजी में प्रधानाध्यापक हरिकांत ने ,उच्च माध्यमिक विद्यालय महाजी में प्रधानाध्यापिका डॉक्टर इंदु कुमारी ने ,मध्य विद्यालय हेमरपुर सोनापुर में प्रधानाध्यापक रवि शंकर कुमार ने, मध्य विद्यालय जिल्ला पुनर्वास में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार गुप्ता ने ,मध्य विद्यालय रामनगर में प्रधानाध्यापक जयगोपाल ने ,प्राथमिक विद्यालय खरीदी दक्षिणी में प्रधानाध्यापक धर्मांशु ने, सिहमा पंचायत में मुखिया बमबम कुमार सिंह ने, मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन पर मुखिया मुरारी कुमार ने, रामदीरी दो पंचायत भवन पर मुखिया अभय कुमार ने, बलहपुर दो में मुखिया अंकित कुमार नन्हे सरदार ने, मटिहानी दो पंचायत भवन पर मुखिया आशा देवी ने, सोनापुर पंचायत भवन पर मुखिया बबिता देवी ने, सफापुर पंचायत भवन पर मुखिया अमित कुमार पासवान ने, सहित अन्य पंचायत में हर उल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी प्रखंड सहित बीहट नगर परिषद क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बरौनी एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख जाॅयदीप घोष, एचएफसी में हर्ल के परियोजना प्रमुख संजय गुप्ता, हर्ल उपनगरी उप महानिरीक्षक कार्यालय परिसर में डीआइजी आशीष भारती ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं शहीद राजेश द्वार पर उनकी धर्मपत्नी स्वीटी कुमारी, बरौनी प्रखंड में प्रमुख अनिता देवी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश, पीएचसी बरौनी में डाॅ मनोज कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावे बरौनी थाना में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, जीरोमाइल अंचल में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, जीरोमाइल ओपी में प्रवीण कुमार,एफसीआइ में अंजली कुमारी, चकिया में थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी,बरौनी रिफाइनरी में सुभाष कुमार,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर चांद के प्रधान रूद्र नारायण सिंह, मध्य विद्यालय बीहट के प्रधान रंजन कुमार,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे,ज्ञान भारती बीहट के निदेशक अशोक कुमार, बीहट काॅलेज के प्राचार्य राजन कुमार, डीएवी बरौनी में सीआइएस एफ के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना,कांग्रेस बरौनी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, असुरारी मध्य विद्यालय के प्रधान अनिल कुमार राय ने ध्वजारोहण कर सलामी दी. इसके अलावा सर्वमंगला आश्रम में स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने ध्वजारोहण के पश्चात सुख, शांति व परस्पर पर सदभाव बनाये रखने का संदेश दिया. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार को आन-बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर डंडारी में प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, थाना परिसर डंडारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार, पीएचसी तेतरी डंडारी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह, मनरेगा भवन परिसर में पीओ कुमार शुंदरम, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अर्पणा कुमारी, पंचायत भवन कटहरी में मुखिया अहसन, तेतरी में आदित्यराज वर्मा, बांक में अमरजीत सहनी, डंडारी में विभा कुमारी, महिपाटोल में कल्याणी देवी, राजोपुर में अवनीश कुमार, कटरमाला दक्षिण में संजू कुमारी, कटरमाला उत्तरी में इन्द्रदेव राय, मध्य विद्यालय तेतरी में एचएम रघुवंशनारायण गौतम, मोहनपुर में एचएम पंकज कुमार,, बांक में किशोरी साहु, भाजपा कार्यालय बलहा में मंडल अध्यक्ष विजय तांती आदि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जबकि महादलित मोहल्ले में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ राजीव कुमार, बीपीआरओ कुमार सौरभ आदि की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार 79वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छौड़ाही प्रखंड में प्रमुख मनोज कुमार,थाना परिसर में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार,छौड़ाही बाजार स्थित ज्ञानोदय “ए कैरियर आँरियेण्टेड पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामविलास प्रसाद, सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में प्रभारी प्राचार्य प्रो.सुख शरण प्रसाद सिन्हा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनसल्ला में प्रधानाध्यापक रामचन्द्र राम, राजकीय मध्य विद्यालय मटिहानी में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखा टोला रविदास टोल में प्रभारी प्रधानाध्यापक चतुर सहनी, आरबीएस फ्युल कैंपस में प्रोपराइटर विजयकृष्ण महतो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.जबकि सहुरी पंचायत भवन परिसर में मुखिया रामसेवक पासवान, मालपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया मनीषा देवी, सिंहमा पंचायत भवन परिसर में मुखिया रामप्रीत ठाकुर, सांवत पंचायत भवन परिसर में मुखिया काजल कुमारी,ऐजनी पंचायत भवन परिसर में मुखिया पंकज दास, एवं एकम्बा पंचायत भवन परिसर में मुखिया राखी रानी ने आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में आन, बान, शान के साथ सभी स्थानों पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ सुभाष कुमार,सीओ सुजीत कुमार, बीइओ सुनील कुमार राय की मौजूदगी में प्रमुख जलस देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ सुमन की उपस्थिति में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, मंसूरचक थाना में थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय, डीबीएम इंटर कांलेज मंसूरचक में प्राचार्य भारती नयन, समसा एक पंचायत में मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय, समसा दो पंचायत में मुखिया मोहम्मद इजहार अंसारी, मंसूरचक पंचायत में मुखिया यासमीन खातून, गोविंदपुर दो पंचायत में मुखिया राममूर्ति चौधरी, साठा पंचायत में मुखिया नासरीन खातून,मध्य विद्यालय दशरथपुर में एच एम अभय कुमार चौधरी, उर्दू मध्य विद्यालय तेमूंहा में डा.सुरेन्द्र कुमार चौधरी, मध्य विद्यालय छबिलापुर में एच एम अशोक कुमार चौधरी, पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर में एचएम अमर कुमार आनंद, मध्य विद्यालय गोविंदपुर मुसहरी में एच एम अंगद कुमार पंडित,बजाज एजेंसी समसा चौक पर प्रोपराइटर पंकज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अनीता राय, आवास सहायक कार्यालय में बीडीओ रवि सिन्हा, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ संगीता कुमारी, थाना परिसर में एसएचओ राजीव रंजन कुमार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ राकेश कुमार,बीआरसी में बीइओ अनामिका कुमारी, साहेबपुरकमाल पश्चिम पैक्स भवन में प्रबंधक दीपक सक्सेना, भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय में विधायक सतानंद संबद्ध उर्फ ललन यादव,सादपुर पश्चिम पंचायत कार्यालय में मुखिया अमित कुमार सिंह, सनहा पश्चिम पंचायत कार्यालय में मुखिया पूनम देवी, सनहा पूर्वी पंचायत में मुखिया अशोक कुमार सिंह, सब्दलपुर पंचायत कार्यालय में मुखिया अन्नू पासवान, चौकी पंचायत कार्यालय में मुखिया रिंकी कुमारी, रघुनाथपुर करारी पंचायत कार्यालय में मुखिया मेघा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर में प्राचार्य रंजीत कुमार, मध्य विद्यालय सादपुर पूर्वी में प्राचार्य पंकज कुमार पंडित, कन्या मध्य विद्यालय मल्हीपुर में प्राचार्य प्रवीण कुमार आसू एवं गुलाब श्याम कन्या मध्य विद्यालय में प्राचार्य पंकज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर शुक्रवार को संपूर्ण खोदांवदपुर प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, जबकि प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय में अध्यक्ष मनीष कुमार, हल्का कचहरी में राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक डी एन पाटिल, बीआरसी में प्रभारी बीईओ नवनीत नमन, कौशल विकास केन्द्र में मोहम्मद नुरैन, मेघौल पंचायत भवन में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बाड़ा पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी, सागी पंचायत भवन परिसर में मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में निदेशक सुधीर कुमार सिंह, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में निदेशक डॉ एन के सिंह, सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में बीडीओ नवनीत नमन, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में निदेशक ताज उद्दीन सिद्धकी, आवासीय विजन पब्लिक स्कूल दौलतपुर में निदेशक राजीव कुमार सिंह, एम एम आर एवरग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसी में निदेशक मोहम्मद नाज हसन, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में निदेशक राजाराम महतो, उत्क्रमित उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी में प्रधानाध्यापक केशरी कुमार साहु ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावे क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर भी संस्था प्रमुख द्वारा तिरंगा फहराया गया. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न कार्यालय परिसर, पंचायत भवन परिसर सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाई गई. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, साक्षरता परिसर में साक्षरता सचिव रंजन कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार, मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी परिसर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद रईस उद्दीन, मनरेगा भवन परिसर में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राम इकबाल पंडित, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ई किसान भवन परिसर में कृषि पदाधिकारी कुंवर विशाल सिंह, पशु चिकित्सालय परिसर में पशु चिकित्सा पदाधिकारी वैद्यनाथ राय, बीआरसी परिसर में प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी नीतीश कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवन परिसर में मुखिया के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर शुक्रवार को जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन किया गया. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा,मनरेगा कार्यालय में पीओ सुबोध कुमार, बीआरसी में बीइओ निर्मला कुमारी, प्रखंड कृषि भवन में बीएओ कन्हैया राम, हाइ स्कूल नारेपुर में प्रभारी एचएम मनोरंजन कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय में विशेश्वर पासवान, बछवाड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार व बाल विकास परियोजना में बीडीओ अभिषेक कुमार के द्वारा झंडाेतोलन किया गया. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता देवी, मनरेगा कार्यालय में पीओ पंकज कुमार, बीआरसी भवन में बीइओ अनिल कुमार चौधरी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, पीएचसी में प्रभारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सलामी दी. वहीं सभी प्राइमरी स्कूल विष्णुपुर में ललन कुमार, अपग्रेड मिडिल स्कूल सैदपुर विष्णुपुर में संजीत महतो, प्लस टू स्कूल अकहा ररिऔना में सरोज महतो,सिया लषण प्लस टू स्कूल समसा में प्रेम कुमार, मिडिल स्कूल रजाकपुर में अशोक शर्मा, बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में डाॅ अरविंद कुमार,सर्व मंगला विद्या विहार पहसारा में राजन झा, मां जयमंगला ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान पहसारा में रामाशीष सिंह, नवीन पाठक,राइजिंग मून पब्लिक स्कूल विष्णुपुर में सुनील राय सहित अन्य स्कूल में प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय ध्वज फहराया.स्कूली बच्चों ने मनमोहक झांकियां निकाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.पंचायत सरकार भवन विष्णुपुर में मुखिया प्रभा देवी, ग्राम कचहरी भवन विष्णुपुर में सरपंच सारो देवी,नावकोठी में ग्राम प्रधान राष्ट्रपति कुमार, रजाकपुर में श्वेता भारती, पहसारा पूर्वी में दिनेश यादव, पहसारा पश्चिम में निभा देवी, महेशवाड़ा में अजय सहनी, डफरपुर में सुनैना देवी, हसनपुर बागर में विजय पासवान, समसा में अभिषेक कुमार,राजनीतिक दल के कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष, महादलित मुहल्ले में टोले के वरिष्ट नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ ली. चहुंओर उत्सवी माहौल था. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालय, सरकारी व नीजि विद्यालयों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों में झंडा तोलन कर राष्ट्रगान गाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. जिसमें अनुमंडल में पहली बार दो महिला अधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन अनुमंडलाधिकारी के गोपनीय शाखा में एसडीओ सुश्री तर्निजा, एसडीपीओ आवास पर आइपीएस अधिकारी सह एसडीपीओ साक्षी कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी गयी. चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ प्रियतम सम्राट एवं सीओ नंदन कुमार की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख ने ध्वजारोहण किया. पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, बीआरसी पर बीईओ मो अतहर हुसैन, सीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकृति किरण, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ अंजना कुमारी, भुसारी कोल्ड स्टोरेज कोरजाना में प्रबंध निदेशक नवनीत रंजन, बिक्रमपुर पंचायत भवन पर मुखिया रमेश कुमार सिंह, चेरिया बरियारपुर में मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, मेहदाशाहपुर में मुखिया काजल कुमारी, कुंभी में मुखिया अशोक कुमार महतो, ग्राम कहचरी पर सरपंचों ने विद्यालयों में शिक्षा समिति के अध्यक्षों ने, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर प्रखंड अध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया. वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वीरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख स्मिता कुमारी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी में संचालक व पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, वीरपुर पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया पूनम देवी के द्वारा झंडोतोलन किया गया.वहीं पर्रा पंचायत भवन में मुखिया मो. असजद, भवानंदपुर पंचायत में मुखिया दीपक कुमार, वीरपुर पश्चिम पंचायत में मुखिया त्रिपुरारी कुमार, नौला पंचायत भवन में मुखिया रिचा देवी, वीरपुर पश्चिम पैक्स में पैक्स अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, वीरपुर पूर्वी पैक्स में पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार ने झंडोतोलन किया. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. सर्वप्रथम नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा परिसर में बीडीओ विकास कुमार, गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख अमोल देवी, आदर्श मध्य विद्यालय गढ़पुरा परिसर में प्रधानाचार्य, रामानुज शर्मा, गढ़पुरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, उच्च विद्यालय गढ़पुरा परिसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर महतो, गढ़पुरा पंचायत भवन में मुखिया इंदु देवी, कुम्हारसों में मुखिया सौरभ कुमार, मौजीहरिसिंह पंचायत में मुखिया हीरा देवी, मध्य विद्यालय कुम्हारसों में प्रधानाध्यापक नवल मुखिया, होनहार इंटरनेशनल स्कूल सोनमा में डायरेक्टर पंकज कुमार, मध्य विद्यालय मछराहा रजौड़ में विद्यालय प्रधान महेंद्र राम ने तिरंगा फहराया. इस दौरान विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
