गढ़पुरा थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला, घायल की पटना में इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के मनिकपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल राम प्रवेश यादव की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | January 16, 2026 10:09 PM

गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के मनिकपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल राम प्रवेश यादव की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के भाई पवन कुमार, निवासी मनिकपुर, ने इस मामले को लेकर गढ़पुरा थाना में आवेदन दिया था. आवेदन के अनुसार 12 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे गांव के ही रामविलास यादव के पुत्र मदन मोहन यादव और उसकी मां अनीता देवी ने राम प्रवेश यादव को उनके घर के सामने घेर लिया. दोनों ने आरोप लगाया कि मृतक के बेटे ने उनसे 1000 लिया था, जो अब तक वापस नहीं किया गया है और तत्काल रुपये देने का दबाव बनाया गया. इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. आरोप है कि इसी दौरान मदन मोहन यादव ने पीर के टहनी से राम प्रवेश यादव के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. गंभीर हालत में परिजन उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले गये, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद से ही दोनों आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजन और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति भी बनी हुई है लेकिन गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दल बल के साथ मृतक के घर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है