जनता दरबार में जमीन विवाद के कई मामलों की हुई सुनवाई

अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | November 1, 2025 9:38 PM

नावकोठी. अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें दो नये मामले सुनवाई हेतु दर्ज किये गये.पूर्व से लंबित एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. दर्ज मामले में हसनपुर बागर के मीना देवी व मो नाथो वगैरह तथा रजाकपुर पंचायत के चक्का के नीतू देवी व राम महतो वगैरह के रैयती जमीन से संबंधित विवाद है. जनता दरबार में कुल अब 12 मामले लंबित है. वृंदावन के अमरेश कुमार व राजा रामेश्वर सिंह,पहसारा के रमेश सहनी व नरेश सहनी, महेशवाड़ा के द्रोपदी ठाकुर व राजकुमार मिश्र, समसा के समसा के ज्योति देवी व अर्जुन साह, हसनपुर बागर के विपत महतो व सकल महतो आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख निर्धारित की गयी. मौके पर सीओ सूरज कुमार,सहायक अवर निरीक्षक युगल किशोर मंडल,सहायक नरेंद्र कुमार,अमरजीत कुमार तथा अन्य फरियादी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है