37 लाख रुपये के गबन व अनाज कालाबाजारी का आरोपित त्रिपुरारी गिरफ्तार

तेघड़ा पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर 37 लाख से अधिक रुपये गबन एवं सरकारी अनाज की कालाबाजारी के फरार आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By MANISH KUMAR | December 14, 2025 9:31 PM

तेघड़ा. तेघड़ा पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर 37 लाख से अधिक रुपये गबन एवं सरकारी अनाज की कालाबाजारी के फरार आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी एक पंचायत के वार्ड छह निवासी लगभग 50 वर्षीय त्रिपुरारी कुमार के विरुद्ध वैशाली जिले के देसरी गाज़ीपुर निवासी शिशिर कुमार वर्तमान आपूर्ति निरीक्षक तेघड़ा के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार के विरुद्ध 128.97 क्विंटल सरकारी अनाज की कालाबाजारी कर गेहूं एवं चावल का गबन करने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपित तेघड़ा थाना कांड संख्या 256/24 में 37 लाख पचास हजार रुपये के गबन करने आरोप में अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार की तलाश हो रही थी. उक्त आरोपी को गुप्त सूचना के आधारा पर तेघड़ा थाना पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से शनिवार की देर रात आरोपित शातिर अपराधी त्रिपुरारी कुमार को उसके आवास से शौचालय की टंकी जैसा लगभग 20 फीट से अधिक गहरा तहखाना से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी पर और भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी को रविवार को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है. डीएसपी तेघड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी. वहीं त्रिपुरारी कुमार की गिरफ्तारी की सूचना के बाद लोगों के बीच चर्चा है कि कई लोगों का मोटा रकम वह गबन कर फरार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है