बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, परिजनों में मातम
थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत बेगमसराय गांव के समीप एनएच- 28 पर शनिवार की शाम बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत बेगमसराय गांव के समीप एनएच- 28 पर शनिवार की शाम बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रानी दो पंचायत के बेगमसराय, वार्ड संख्या दो निवासी स्व रामचन्द्र चौधरी के करीब 65 वर्षीय पुत्र बैधनाथ चौधरी उर्फ बैजू के रूप में की गयी. लोगों ने बताया कि मृतक शनिवार की शाम बेगमसराय चौक से एनएच 28 के रास्ते पैदल अपने घर जा रहा था. बेगमसराय भगवती स्थान के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित बाइक ने उक्त व्यक्ति को ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त था कि ठोकर मारने के उपरांत अपाची बाइक करीब पन्द्रह फीट तक सड़क घसीटते हुए बगल के करीब दस फिट गड्ढे में जा गिरा. वही ठोकर के बाद बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वही अपाची बाइक को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
