आशा पोखर चौक से आंबेडकर चौक तक हटाया गया अतिक्रमण
शहर में रविवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के मुख्य पथ में आशा पोखर चौक से आंबेडकर चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया.
बखरी. शहर में रविवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के मुख्य पथ में आशा पोखर चौक से आंबेडकर चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. अभियान का नेतृत्व राजस्व अधिकारी सह मजिस्ट्रेट सचिन कुमार कर रहे थे. साथ में नगर परिषद के सिटी मैनेजर रागनी कुमारी, स्वच्छता अधिकारी रंजीत कुमार, सीएलपीसी अजय कुमार, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, पुअनि मनीष कुमार आदि मौजूद थे. अतिक्रमण अभियान प्रशासन के द्वारा तय समय पर शुरु हुआ. जिसका शुरुआत सुबह आठ बजे से ही आरंभ कर दिया गया. इससे पूर्व शनिवार को देर रात्रि में दुकानदारों ने स्वतः जमीन पर अवैध रूप से किये गये कब्जा से अपने अपने सामानों को हटा लिया था. अतिक्रमण अभियान के कारण पूरे दिन मुख्य बाजार में गहमागहमी का माहौल. वहीं लोगों की भीड़ देखने को उमड़ी रही. समाचार प्रेषण तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. इधर, एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि आशा पोखर स्थित फरकिया बस स्टैंड चौक से आंबेदकर चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण चलाया गया. इस क्रम में दुकान के बाहर नाला व सड़क पर सामान फैलाने वालों से दुकान चलाने वालों को हटाया गया. बाजार स्थित सब्जी मंडी, पुराणी थाना चौक, बैंक आफ इंडिया,सेंट्रल बैंक सहित पूरे मार्केट में सड़क को खाली कराया गया. सड़क पर से ठेला-खोमचा वालों को भी हटाया गया. पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दुकानदार अपने सामान को दुकान के अंदर रखकर बेचें. सड़क पर फैलाने पर कार्रवाई होगी. दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि उनकी दुकान के आगे वाहन खड़ी न हो. उन्होंने शहरवासियों से शहर के सौंदर्यीकरण व जाम से निजात के लिए सहयोग करने का आह्वान किया. वही बाजार के कई जगहों पर प्रशासन और दुकानदारों के बीच हल्का फुल्का अतिक्रमण हटाने के लिए नोक झोंक तक हो गयी. स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन बार बार अतिक्रमण करने की कार्रवाई करती है, लेकिन सरकारी नापी नहीं कराकर सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम किया जाता है. कहा कि अगर नापी कर अतिक्रमण हटाया जाता है तो हमलोग कभी भी इसका विरोध नहीं करेंगे.
नाले पर खड़ी कर दी गयी थी स्थायी संरचना
बताते चलें कि दुकानदार बाजार के मुख्य पथ स्थित नाले पर ही बढ़ाकर स्थायी दुकान खड़ी कर रखी थी. जिसके कारण आये दिन बाजार में जाम का नौबत सा हो गया था. वही कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इससे नाले की सफाई में कठिनाई आ रही थी. जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रहा था. उन्होंने ऐसे दुकानदारों से नाले से अतिक्रमण खुद हटाकर खाली छोड़ देने को कहा है. उनके अनुसार ऐसा नहीं होने पर नाले पर खड़ी की गयी स्थायी संरचना को तोड़ कर उसका खर्च संबंधित दुकानदार से वसूला जायेगा.बदला सा दिखा मेन रोड का नजारा
अतिक्रमण हटते ही शहर के अतिव्यस्त मेन रोड का नजारा बदला सा दिखने लगा. अन्य दिनों की अपेक्षा सड़क चौड़ी व सुंदर दिख रही थी.सड़क के दोनों किनारे का भाग खाली हो जाने से लुक बदल गया था. जिसकी लोग सराहना करते दिखे, हालांकि जानकारों के अनुसार पूर्व में भी कई बार अभियान चला. लेकिन कुछ दिन बाद फिर से हालत ज्यों का त्यों हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
