मारपीट कर जख्मी करने का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जमीन की सीमाकंन के विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत वार्ड संख्या 03 बभनटोली में जमकर हुई मारपीट की घटना में एक की गंभीर रुप से जख्मी होने की सूचना है.

By MANISH KUMAR | December 14, 2025 9:28 PM

चेरियाबरियारपुर. जमीन की सीमाकंन के विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत वार्ड संख्या 03 बभनटोली में जमकर हुई मारपीट की घटना में एक की गंभीर रुप से जख्मी होने कि सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु के नेतृत्व में पुलिस बल स्थल पर पहुंच व्याप्त तनाव पर लगाम लगाते हुए जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी चेरियाबरियारपुर पहुंचा दिया. जहां पर घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेगूसराय भेज दिया. साथ ही जानलेवा हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि जयप्रकाश सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह एवं देवेन्द्र सिंह के पुत्र सुधीर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के बीच जमीन की सीमा को लेकर विवाद में उक्त घटना घटी है. जिसमें शिक्षक सुधीर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने प्रदीप सिंह को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जिसका इलाज चल रहा है. जबकि सुधीर सिंह की गिरफ्तारी हुई है. दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार शिक्षक को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है. वहीं सूत्रों की मानें गिरफ्तार शिक्षक एक फर्जी शिक्षक है, जो छौड़ाही प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में पदस्थापित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है