राटन पंचायत में राशन का किया गया वितरण

बखरी (नगर) : शनिवार को राटन पंचायत के वार्ड नंबर 10 में नि:सहाय लोगों को पूर्व पंसस सह युवा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान के नेतृत्व में राणा कुमार यूको बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन स्टेट आॅफ बिहार के सहायक सचिव के द्वारा चावल, दाल और आलू वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी संजय शर्मा, रामदरेश […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 3:25 AM

बखरी (नगर) : शनिवार को राटन पंचायत के वार्ड नंबर 10 में नि:सहाय लोगों को पूर्व पंसस सह युवा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान के नेतृत्व में राणा कुमार यूको बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन स्टेट आॅफ बिहार के सहायक सचिव के द्वारा चावल, दाल और आलू वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी संजय शर्मा, रामदरेश यादव, कारीलाल पासवान, रामविलास पासवान, बिजेंद्र पासवान, शंभु शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, रामप्रकाश पासवान, राजेश पासवान, ओकिल पासवान, मनटुन पासवान, दिलीप शर्मा आदि लोग उपस्थित थे. इन लोगों ने अपील किया कि कोरोना महामारी से बचें और अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें.