Begusarai News : बलिया में नये एसडीपीओ सुबोध कुमार ने संभाला पदभार
प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साक्षी कुमारी के तबादले के बाद सोमवार को सुबोध कुमार ने बलिया एसडीपीओ के पद पर औपचारिक रूप से भार ग्रहण कर लिया.
बलिया. प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साक्षी कुमारी के तबादले के बाद सोमवार को सुबोध कुमार ने बलिया एसडीपीओ के पद पर औपचारिक रूप से भार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान एसडीपीओ से कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण के बाद कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने नये एसडीपीओ का स्वागत किया. नवपदस्थापित एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, शराबबंदी और आम जनता के साथ बेहतर पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को फरियादियों की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पदभार ग्रहण समारोह में विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
