Begusarai News : बीड़ी मजदूर व किसान नेताओं ने राम विनय के अधूरे कार्य पूरे करने का लिया संकल्प
बीड़ी मजदूर यूनियन के बिहार राज्य महासचिव दिवंगत राम विनय की स्मृति में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र जिला कार्यालय, रणदिवे भवन, कपसिया चौक के प्रांगण में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित की गयी.
बेगूसराय. बीड़ी मजदूर यूनियन के बिहार राज्य महासचिव दिवंगत राम विनय की स्मृति में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र जिला कार्यालय, रणदिवे भवन, कपसिया चौक के प्रांगण में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता मजदूर यूनियन नेता सूरज रजक ने की. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह ने कहा कि श्रमिक अधिकार और ट्रेड यूनियन आंदोलन पर कॉर्पोरेट राज के फासीवादी हमले के दौर में राम विनय का आकस्मिक निधन मजदूर आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है. माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीबों ने अपना संघर्षशील सेनापति खो दिया है. माकपा जिला सचिव रत्नेश झा ने राम विनय को मजदूर आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के जुझारू योद्धा बताया. जनवादी लेखक संघ नेता कुमार विनीताभ ने कहा कि राम विनय शोषित और पीड़ित जनों की प्रखर आवाज थे. किसान नेता सुरेश यादव ने उन्हें जुल्म और अन्याय के खिलाफ लड़ाई का दिलेर सिपाही बताया. किसान सभा जिला सचिव दयानिधि चौधरी ने कहा कि उनका आकस्मिक निधन किसान-मजदूर आंदोलन की एकता के लिए अपूरणीय क्षति है. संचालन करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव एवं बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान श्रम कानून और कॉर्पोरेट हमलों की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संगठित और असंगठित कामगारों और किसानों के एकजुट आंदोलन को मजबूत बनाकर ही राम विनय को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है. श्रद्धांजलि सभा में बीएसएसआर यूनियन नेता आरएस राय, पीके वर्मा, युवा नेता अजय कुमार यादव, ऑटो यूनियन नेता विजय कुमार रजक, धारो पासवान, मुकेश कुमार झा, माकपा शहर लोकल कमिटी सदस्य कौशल किशोर चौधरी और बेगूसराय प्रखंड किसान नेता सुरेन्द्र साह ने भी अपने संबोधन में राम विनय के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
