Begusarai News : केडीएस फाउंडेशन के शिविर में 90 पशुपालकों को मिला निःशुल्क लाभ
केडीएस फाउंडेशन के पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में पशु चिकित्सा सलाह एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
चेरियाबरियारपुर. केडीएस फाउंडेशन के पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में पशु चिकित्सा सलाह एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था. शिविर में पशु वैज्ञानिक डॉ विपिन कुमार ने पशुओं में होने वाली आम बीमारियों, उनके लक्षण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पशुओं की सबसे बड़ी समस्या डी-वार्मिंग (कृमिनाशक दवा का अभाव) से जुड़ी है, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य कमजोर होता है और उत्पादन क्षमता घटती है. इसी को ध्यान में रखते हुए शिविर में पशुओं का डी-वार्मिंग कराया गया और आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गयीं. मेहदा शाहपुर, विक्रमपुर और श्रीपुर गांवों में आयोजित इस शिविर से लगभग 90 ग्रामीण पशुपालकों को सीधा लाभ मिला. पशुओं की जांच के साथ-साथ उन्हें संतुलित पशु आहार, समय पर टीकाकरण, साफ-सफाई और रोग-निवारण से जुड़े जरूरी परामर्श भी दिए गए ताकि वे अपने पशुओं को स्वस्थ रखकर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें. केडीएस फाउंडेशन के नीरज सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण और गरीब पशुपालकों को सशक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के संस्थापक डॉ पंकज कुमार सिंह का सपना है कि समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जाये और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाये. ग्रामीण पशुपालकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल उनके पशुओं का इलाज होता है.
बल्कि उन्हें वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन की जानकारी भी मिलती है, जिससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
