Begusarai News : स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्र. सिंह की 56वीं पुण्यतिथि मनी

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय और कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज के परिसर में सोमवार को संस्थापक एवं भूमि दाता स्व भुवनेश्वर प्रसाद सिंह का 56वें पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 12, 2026 10:36 PM

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय और कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज के परिसर में सोमवार को संस्थापक एवं भूमि दाता स्व भुवनेश्वर प्रसाद सिंह का 56वें पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी एवं कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज के चेयरमैन विनय कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर विनय कुमार सिंह ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच कलम और डायरी का वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्व भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में जो योगदान दिया, उसने न केवल अपने गांव बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया. उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें उनके पदचिन्हों पर चलकर एक शिक्षित और जागरूक समाज बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा विद्यालय और बीएड कॉलेज परिसर में स्व भुवनेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. इसके बाद सभी आगत अतिथियों को विनय कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. समारोह में स्वतंत्रता सेनानी स्व रामखेलावन राय की पत्नी विमला देवी, मनमोहन महतो, सीने स्टार अमिय कश्यप, पत्रकार विपिन कुमार मिश्र, अरुण गांधी, नारायण सिंह, राकेश कुमार सिंह, विजय दास, मुखिया अनिल सिंह, सरपंच खुर्शीद आलम, सुजीत कुमार, मोहन मुरारी सिंह, विमल बिहारी शर्मा, अनिल पासवान, शिवकुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक भारती कुमारी, संजीत पंडित, केशव कृष्ण, राजीव प्रकाश, राजीव कुमार, विनय कुमार, विवेक कुमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, ललिता कुमारी, अनीता कुमारी, राखी कुमारी, मरजीना खातून, जीनत परवीन, किरण कुमारी और बीएड कॉलेज के शिक्षक प्रभात कुमार, सुनील कुमार, रणधीर कुमार, नीतीश कुमार, वंदना कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन बलराम सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है