गढ़पुरा में प्रसव के दौरान नवजात की मौत की खबर सुनकर मां की भी गयी जान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा में गुरुवार को नवजात और प्रसुति की मौत का मामला प्रकाश में आया है.

By MANISH KUMAR | November 13, 2025 9:46 PM

गढ़पुरा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा में गुरुवार को नवजात और प्रसुति की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतका महिला की पहचान कोरैय पंचायत के वार्ड 9 निवासी मो हसबुल की लगभग 35 वर्षीया पत्नी गुलशन खातुन के रूप में की गई है. मृतका के भैंसूर मो रूस्तम ने बताया कि प्रसव होने के बाद स्थिति सामान्य था, लेकिन नवजात मृत ही जन्म लिया था. बच्चे के मृत होने की जानकारी प्रसूता को जैसे ही दिया गया उसी के साथ महिला की हालत बिगड़ने लगी. बताया गया कि नवजात के मृत होने की खबर सुनते ही गुलशन के मुंह और नाक से झाग आया और जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई. जच्चा एवं बच्चा के एक साथ मृत्यु होने की खबर सुनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा में परिजनों के की पुकार से वहां का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. प्रसूता के साथ आई आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी ने बताया कि महिला को नॉर्मल डिलीवरी हुआ नवजात सुस्त लग रहा था. जिसके बाद तुरंत ऑक्सीजन लगाया गया. ड्यूटी पर मौजूद एएनएम मीरा कुमारी ने बताया नवजात का वजन 4.5 किग्रा का था जो मृत ही जन्म लिया. डॉ अमरेश कुमार ने बताया कि डिलीवरी के वक्त बीपी, सुगर, पल्स रेट, हिमोग्लोबिन सब कुछ बिल्कुल ठीक था प्रसव के समय ज्यादा ब्लीडिंग भी नही हुआ था. बताया गया कि नवजात के मृत होने की खबर परिजन के द्वारा प्रसूता को बताया गया जिसके बाद हर्ट अटैक से महिला की मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की गई. घटना की जानकारी पाकर कोरैय पंचायत के पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव एवं शंभू झा मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए पीएचसी के कर्मियों से बात कर शव को परिजनों के हवाले करवा दिया. परिजन मृतक महिला व नवजात का शव को पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं थे. इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से बात किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है