सनहा पश्चिम पंचायत में पीएम आवास योजना व मनरेगा की हुई सोशल ऑडिट

प्रखंड क्षेत्र की सनहा पश्चिम पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन के प्रांगण में सोशल ऑडिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दूरसंचार विभाग बेगूसराय के अवकाश प्राप्त अधिकारी सूरज महतो ने की.

By MANISH KUMAR | December 6, 2025 10:06 PM

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र की सनहा पश्चिम पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन के प्रांगण में सोशल ऑडिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता दूरसंचार विभाग बेगूसराय के अवकाश प्राप्त अधिकारी सूरज महतो ने की. इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए लोकेश यादव ने कहा कि एमएसआरपी के माध्यम से सनहा पश्चिम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को प्रदर्शित आधारित मजदूरी का भुगतान एक सराहनीय कार्य है, जबकि मनीष कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कई पंचायत में आयोजित आमसभा को देखा है, लेकिन आपके पंचायत में जिस तरह से आमसभा में लोग उपस्थित होते हैं, वह लोगों की जागरूकता का परिचायक है. जनता की जागरूकता से ही पंचायती राज व्यवस्था अपने उद्देश्य में सफल होगी. पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का पुण्यतिथि के अवसर पर आप सभी ग्राम सभा में उपस्थित अधिकारी एवं जनता का अभिनंदन करते हुए हम कहना चाहते हैं कि बाबा साहेब के सपने साकार तभी हो सकते हैं, जब आप अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि आपके मुखिया के द्वारा आवास योजना, शौचालय योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं हो रहा है और न ही किसी भी तरह की कोई रिश्वतखोरी हो रही है. यह हमारे पंचायत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस अवसर पर रोजगार सेवक के द्वारा 29 मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक सूरज कुमार, उप सरपंच परमानंद ठाकुर, रतन कुमार पासवान, वार्ड सदस्य रामप्रकाश शर्मा, कौशल चौरसिया, शिवनंदन पोद्दार, सकलदेव चौधरी, जीविका दीदी अस्मिता कुमारी, शबनम कुमारी, पिंकी कुमारी, नरेश पासवान, हरेराम पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है