बरौनी रिफाइनरी में तैनात सीआइएसएफ जवान की पत्नी को लगी गोली, हालत गंभीर
बरौनी रिफाइनरी में पोस्टेड सीआईएसफ के एक जवान की पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
बेगूसराय. बरौनी रिफाइनरी में पोस्टेड सीआईएसफ के एक जवान की पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना देर रात करीब 12:30 बजे की है, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को शनिवार की दोपहर में मिली. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. महिला की पहचान सीआइएसएफ के जवान टी के मिश्रा की पत्नी रेखा देवी (40 वर्ष) के रूप में की गई है. घायल मूल रूप से कहां की रहने वाली है, गोली कैसे लगी है, इसका कुछ खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल सदर अस्पताल ऑपरेशन कर महिला के बांह से गोली निकाल दी गई है. घटना के संबंध बताया जा रहा है कि रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के अधिकारियों और कर्मियों के लिए अलग से आवासीय परिसर की व्यवस्था की गई है. टीके मिश्रा ड्यूटी पर गए और रेखा देवी रात में अपने कमरे में थी. इसी दौरान उसकी बांह में गोली लग गई. इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया और तत्काल पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. आज दोपहर में सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय एवं नगर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. घायल महिला अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, उसके पति से पूछताछ की गई है. रेखा देवी के मायके वालों को बुलाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद उसके सामने घायल का बयान सहित आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी उसके आवासीय परिसर में पहुंचे. घटना वाले कमरे के छत में एक गोली लगने का निशान है. घायल महिला के बांह में पिस्टल की गोली लगी है. सीआरपीएफ द्वारा उसके पति टीके मिश्रा को भी हथियार के तौर पर पिस्टल ही मिला हुआ है. फिलहाल यह घटना क्यों हुई और कैसे हुई, इस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. घटना को लेकर अभी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. मामला विभागीय होने के कारण सीआइएसएफ के अधिकारी भी सदर अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं डीएसपी के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस भी सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है. उसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
