बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख
समस्तीपुर पंचायत के सलेमाबाद वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गया, जबकि एक बकरी भी आग में झुलस जाने से जख्मी हो गयी.
साहेबपुरकमाल. समस्तीपुर पंचायत के सलेमाबाद वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गया, जबकि एक बकरी भी आग में झुलस जाने से जख्मी हो गयी. आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गयी और ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुट गये. जबतक आग पर काबू पाया गया तब फूस का बना चार घर और घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों रुपये की संपति का नुकसान होने का अनुमान है. घटना की सूचना मिलते ही विधायक सतानंद संबद्ध उर्फ ललन यादव, सीओ संतोष कुमार शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मिलकर शीघ्र राहत सहायता देने का आश्वासन दिया. अग्निपीड़ित पीपी यादव ने बताया कि हमलोग रात में घर के अंदर सोये थे. रात करीब ढाई तीन बजे अचानक घर में आग लगने का अहसास होने पर उठा और घर को धू-धू कर जलते देख शोर करने लगा. तब घर के सभी लोग जान बचाकर घर से बाहर चले गये. शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने में जुट गया. जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक घर के अंदर रखा बर्तन, कपड़ा अनाज, बेड आदि सभी जरूरी सामान जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में पीपी यादव के अलावे फंटूश यादव,राहुल यादव और सिंटू यादव का घर भी जल गया. आशियाना उजड़ जाने से पीड़ित परिवार अब इस ठंड की मौसम में आसमान के नीचे जीवन बसर करने पर मजबूर है. पीड़ित परिवार ने शनिवार को सीओ को आवेदन देकर सरकारी राहत सहायता राशि और सामग्री देने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
