नौ शिक्षकों व शिक्षिकाओं का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय नौलागढ़ में कुल नौ प्रधान, विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | December 6, 2025 9:47 PM

वीरपुर. प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय नौलागढ़ में कुल नौ प्रधान, विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामनरेश चौधरी, मंच संचालन शिक्षक कपिलदेव सहनी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता रामदेव राय को प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षक संजय कुमार अंशुमाली, शिक्षक मनोज प्रभाकर, पंकज कुमार ने सम्मलित रुप से मिथिला की परंपरागत सम्मान से सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सर्वश्रेष्ठ सम्मान हैं. उन्होने स्कूली बच्चों से भी रूबरू होते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसे भाई, बहन, माता, पिता कोई भी व्यक्ति नहीं बांट सकता हैं इसलिए समय और घड़ी की सुई के साथ समुचित शिक्षा का ज्ञान पूरी तरह मन लगाकर अपने जीवन में उतारने का काम करें. विशिष्ट अतिथि रामदेव राय ने कहा कि यह बेगूसराय जिला का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी,कर्म कर्तव्य के पुजारी, ईमानदार जिला शिक्षा पदाधिकारी मिले हैं. प्रधानाध्यापक रामनरेश चौधरी ने विद्यालय में चाहर दिवारी,भवन की कमी, शिक्षक की कमी की समस्याओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए चाहरदिवारी,भवन, शिक्षक की कमी को पूरा करवाने का आश्वासन दिया. अतिथियों का अभिनंदन शिक्षक पंकज कुमार ने किया. प्रधान शिक्षक राजीव कुमार, वकील सहनी,फूल कुमारी, प्रभाकर गौतम, अविनाश कुमार, मोहम्मद शाकीर सहित अन्य को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाध्यापक ने सम्मलित रुप से पाग,चादर,फूल का माला, डायरी,कलम देकर सम्मानित किया. समारोह को समाजसेवी विजय कुमार महतो,शिक्षिका अनामिका कुमारी,वर्षा कुमारी, अजीत सहनी सहित अन्य ने संबोधित करते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी का अभिवादन किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक हरिनंदन सहनी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है