अपहर्ता के चंगुल से भाग छात्रा ने बचायी जान

बखरी : बखरी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव से ग्रामीणों ने 13 वर्षीया छात्रा नेहा भारती को सुरक्षित बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत शिरिनया गांव की बतायी जाती है. उक्त लड़की ने बताया कि दो जून को हमारे घर के समीप से तीन बाइक सवार युवकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 12:39 AM

बखरी : बखरी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव से ग्रामीणों ने 13 वर्षीया छात्रा नेहा भारती को सुरक्षित बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत शिरिनया गांव की बतायी जाती है. उक्त लड़की ने बताया कि दो जून को हमारे घर के समीप से तीन बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया और एक दिन इधर -उधर रखा.

शनिवार को अपहर्ता हमें ट्रेन के रास्ते खगड़िया से समस्तीपुर की ओर ले जा रहा था. इसी दौरान मौका देख सोनमा प्राणपुर स्टेशन पर गाड़ी से कूद गयी और वहां से भाग कर इमादपुर गांव पहुंची. वहीं परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद फोन पर 50 हजार की फिरौती की मांग की जा रही थी. लेकिन मालूम हुआ कि लड़की बखरी में मिल गयी है. लड़की के मिलने के बाद इस घटना की सूचना गोगरी थाने को दी गयी. गोगरी थाने के एएसआइ रवींद्र प्रसाद बखरी पहुंचे और उक्त लड़की को अपने कब्जे में ले लिया.