परिहारा में आग लगने से हजारों की संपत्ति स्वाहा

बखरी : मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के परिहारा गांव में आग लगने से एक गाय समेत हजारो की संपत्ति जलकर राख हो गया. ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि परिहारा गांव निवासी विमल चौधरी के दो घरों में आग लग गयी है. जिसमें एक गाय समेत घर में रखा कपड़ा, अनाज,फर्निचर , जेवर जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:43 AM

बखरी : मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के परिहारा गांव में आग लगने से एक गाय समेत हजारो की संपत्ति जलकर राख हो गया. ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि परिहारा गांव निवासी विमल चौधरी के दो घरों में आग लग गयी है. जिसमें एक गाय समेत घर में रखा कपड़ा, अनाज,फर्निचर , जेवर जल कर राख हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में गाय समेत दो बकरियां भी जल गयी है. ग्रामीणों के सहयोग एवं दमकल के मौके पर पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया.