पति ने जहर देकर ली पत्नी की जान
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल गांव में एक महिला को उसके पति द्वारा जहर दे कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत खगड़िया जिले के परबत्ता लगार निवासी राजनीति यादव के पुत्र विक्रम कुमार ने नगर थाने में अपने बहनोई कंकौल निवासी मुन्ना यादव,भाई श्याम यादव और अपनी बहन […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल गांव में एक महिला को उसके पति द्वारा जहर दे कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत खगड़िया जिले के परबत्ता लगार निवासी राजनीति यादव के पुत्र विक्रम कुमार ने नगर थाने में अपने बहनोई कंकौल निवासी मुन्ना यादव,भाई श्याम यादव और अपनी बहन की गोतनी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. जानकारी अनुसार खगड़िया निवासी राजनीति यादव की पुत्री सविता देवी की शादी कंकौल के मुन्ना यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की गयी थी.
शादी के बाद लड़की के ससुराल वालों के द्वारा लगातार दहेज के रूप में रुपये एवं अन्य सामान की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर जान से मारने तक की धमकी दी जाती थी. शनिवार को लड़की के ससुराल वालाें ने अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर उसको जहर दे दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों तक बात पहुंचने के बाद ससुराल वालों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.
