समस्तीपुर में पूर्व मुखिया और बेगूसराय में छात्रा को मारी गोली

बेगूसराय / समस्तीपुर : बिहार के दो अलग-अलग जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं में दो लोगों को गोली मारने की खबर आ रही है. पहली घटना बेगूसराय की है जहां शुक्रवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर एक 20 वर्षीय छात्रा को गोली मार दी. सूचना के मुताबिक छात्रा का इलाज स्थानीय अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 2:23 PM

बेगूसराय / समस्तीपुर : बिहार के दो अलग-अलग जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं में दो लोगों को गोली मारने की खबर आ रही है. पहली घटना बेगूसराय की है जहां शुक्रवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर एक 20 वर्षीय छात्रा को गोली मार दी. सूचना के मुताबिक छात्रा का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने घर में खिड़की के पास खड़ी थी, ठीक उसी समय घात लगाये अपराधियों ने बाहर से फायरिंग की जिसमें छात्रों बुरी तरह घायल हो गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

वहीं दूसरी घटना समस्तीपुर की है. जहां अपराधियों ने राजद नेता और पूर्व मुखिया पर 15 राउंड फायरिंग की है. प्रभात खबर संवाददाता के मुताबिक मुखिया इस गोलीबारी में घायल हो गये हैं, और स्थिति काफी नाजुक है. मुखिया को तीन गोली लगी है. पूर्व मुखिया के समर्थकों ने इस घटना के लिये बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है. पूर्व मुखिया संदीप राय ने कहा है कि राजनीतिक रंजिश की वजह से उन पर हमला किया गया है. घटना रुपौली चौक के पास नेशनल हाइवे 28 पर घटी है.