अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम मंसूरचक : छौड़ाही : जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी.मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के घकजरी गांव में 13 वर्षीया लड़की के डूबने से मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 5:09 AM
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
मंसूरचक : छौड़ाही : जिले में अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी.मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के घकजरी गांव में 13 वर्षीया लड़की के डूबने से मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर दो पंचायत के धकजरी गांव निवासी संजय रजक की 13 वर्षीया पुत्री किरण बलान नदी के धकजरी घाट पर स्नान करने गयी थी. उसी क्रम में वह गहरे पानी में चली गयी, जिससे उसकी मौत डूबने से हो गयी. मंसूरचक थानाध्यक्ष मिन्टू सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.
छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार ओपी थाना क्षेत्र के नारायण पीपड़ पंचायत अंतर्गत परिजाना गांव निवासी मो जहुर की 15 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम की मौत लखरिया चौर स्थित पानी में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक अपने दो साथियों के साथ घर से निकला था. इसी क्रम में वह चौर घूमने के लिए चला गया. इसी क्रम में पानी में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.