इज्जत बचाने को महिला ने की रेलकर्मी की हत्या
बीहट : बरौनी थाना क्षेत्र के नींगा गांव में गुरुवार की रात वार्ड संख्या 10 निवासी रेलकर्मी रामाशीष साह (43 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार की देर रात रामाशीष साह गांव के ही एक व्यक्ति के घर में गलत नीयत से घुसा था और बच्चों के साथ सोयी उसकी पत्नी को गड़ासा का […]
बीहट : बरौनी थाना क्षेत्र के नींगा गांव में गुरुवार की रात वार्ड संख्या 10 निवासी रेलकर्मी रामाशीष साह (43 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार की देर रात रामाशीष साह गांव के ही एक व्यक्ति के घर में गलत नीयत से घुसा था और बच्चों के साथ सोयी उसकी पत्नी को गड़ासा का भय दिखा कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला ने विरोध किया और हल्ला करते हुए उससे भिड़ गयी.
छीना-छपटी में वह घायल भी हुई, लेकिन गड़ासा छीनने में सफल हो गयी और उसी छीना-छपटी के क्रम में गड़ासा लगने से रामाशीष की मौत हो गयी. हो-हल्ला सुन कर पड़ोसी रामजतन सहनी भी बीच-बचाव करने में घायल हो गया. घायल रामजतन ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बताया कि रामाशीष नग्नावस्था में महिला के घर में थी.
वहीं, महिला के पुत्र-पुत्रियों ने बताया कि रामाशीष हथियार के साथ घर में घुस कर मां के साथ जबरदस्ती करने लगा. महिला मछली के व्यवसाय से जुड़ी है और उसका पति परदेस में रह कर मजदूरी करता है. मामले की सूचना पर डीएसपी राजेश कुमार, बरौनी थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार, एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार, गढ़हारा ओपी प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. वहीं, एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया. मृतक के पुत्र वाल्मीकि कुमार ने बरौनी थाने में मामला दर्ज कराया है.
