पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
खुशी.पुरस्कार के लिए प्रभात खबर कार्यालय में उमड़ी पाठकों की भीड़... प्रभात खबर कार्यालय में अलग-अलग पुरस्कार पाते पाठक. पाठकों ने कहा, थैंक्यू प्रभात खबर बेगूसराय(नगर) : प्रभात खबर बेगूसराय कार्यालय में इस होली भर लो झोली कूपन का पुरस्कार वितरण किया गया. जिसके लिए प्रभार खबर कार्यालय में सुबह से ही पाठकों की भीड़ […]
खुशी.पुरस्कार के लिए प्रभात खबर कार्यालय में उमड़ी पाठकों की भीड़
प्रभात खबर कार्यालय में अलग-अलग पुरस्कार पाते पाठक.
पाठकों ने कहा, थैंक्यू प्रभात खबर
बेगूसराय(नगर) : प्रभात खबर बेगूसराय कार्यालय में इस होली भर लो झोली कूपन का पुरस्कार वितरण किया गया. जिसके लिए प्रभार खबर कार्यालय में सुबह से ही पाठकों की भीड़ लगी रही. पाठक सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर पुरस्कार ले रहे थे. प्रभात खबर के द्वारा हर बार इनाम की बौछार के लिए अखबार में कूपन को प्रकाशित किया जाता है और बाद उस कूपन को पाठकों के द्वारा जमा कर लक्की डॉ का वितरण किया जाता है. उसी के तहत कूपन में लकी ड्रा का नाम निकलने वालों के बीच पुरुस्कार का वितरण किया जा रहा है. पाठकों को गिफ्ट में बाल्टी, कुरसी, बोतल
, वेक्यूम क्लीनर, मोबाइल फोन, मिल्टन का मिल्क पॉट सहित कई अन्य उपहार दिये गये. प्रथम पुरस्कार राजेश कुमार,बाघा को वैक्यूम क्लीनर, द्वितीय पुरस्कार मनीष कुमार,राजेंद्र नगर को मोबाइल फोन, तीसरा पुरस्कार पीयूष तुल्याण,जामा मसजिद चौक को मिल्टन का मिल्क पॉट सहित कई सांत्वना पुरस्कार पाठकों को दिये गये.उपहार पाकर पाठक खुशी से झूम उठे और प्रभात खबर को दिल से पाठकों ने धन्यवाद दिया.
