गढ़हारा : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार शनिवार की शाम आशिकपुर गढ़हारा पहुंचे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कन्हैया को एक झलक देखने के लिए लोग बेचैन रहे. मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, भूखमरी, बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठायी और आजादी की मांग की तो मैं देशद्रोही हो गया. लेकिन मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं.
जेएनयू अध्यक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
गढ़हारा : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार शनिवार की शाम आशिकपुर गढ़हारा पहुंचे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कन्हैया को एक झलक देखने के लिए लोग बेचैन रहे. मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. […]
इसके लिए मुझे जेल में डालो या देशद्रोह का मुकदमा चलाओ इससे मैं घबराने वाला नहीं हूं. प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव के समय में महंगाई रोकने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, जातिवादी से आजादी की बात करते थे. ठीक इसके विपरीत देश को तोड़ने में लगी हुई है केंद्र सरकार. जनसभा को कॉमरेड सलाद्वीन, एआइएसएफ के राकेश कुमार, अमीन हमजा आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है