नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त अभियान चढ़ रहा है परवान: डॉ भोला

बेगूसराय(नगर) : पांच राज्यों के चुनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो अभियान चलाया था,वह परवान चढ़ा है. कांग्रेस का जनाधार अब समाप्त हो गया है. वह भारत के इतिहास के संग्रहालय में विदेशी पर्यटकों के लिए देखने वाली वस्तु बन चुकी है. उक्त बातें असम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:03 AM

बेगूसराय(नगर) : पांच राज्यों के चुनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो अभियान चलाया था,वह परवान चढ़ा है. कांग्रेस का जनाधार अब समाप्त हो गया है. वह भारत के इतिहास के संग्रहालय में विदेशी पर्यटकों के लिए देखने वाली वस्तु बन चुकी है. उक्त बातें असम में भाजपा की जीत और पांच राज्यों में कांग्रेस का गिरते हुए ग्राफ के मद्देनजर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कही. सांसद डॉ सिंह ने कहा कि मैं भाजपा के लिए भी एक संदेश देना चाहता हूं

कि वह अपनी ही जीत के लिए खुशफहमी में न रहे. वह इतिहास की एक-एक भंगिमा को पहचाने और अपने अंदर अहंकार को नहीं आने दें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारत की सांस्कृतिक अवधारणा पर राजनीति हमारी माटी अहंकार को बरदाश्त नहीं करती.सांसद ने पार्टी नेतृत्व से अपील करते हुए कहा कि हमें जनता के स्वाद में मिल कर अपने में शून्य हो जाना है.

ताकि राष्ट्र सदा सर्वदा प्रकाश को अंगीकार करे.