विवादित जमीन पर बनी सड़क तोड़ी गयी
विवादित जमीन पर बनी सड़क तोड़ी गयी तसवीर- सड़क को तोड़ती जेसीबीतसवीर 14खोदाबंदपुर. दौलतपुर पंचायत अंतर्गत बेगमपुर गांव में पांच वर्ष पूर्व बनायी गयी सड़क को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में मायूसी छा गयी है. लोगों का कहना है कि मुख्य पथ को जोड़नेवाली सड़क को तोड़ दिये जाने से उनलोगों का […]
विवादित जमीन पर बनी सड़क तोड़ी गयी तसवीर- सड़क को तोड़ती जेसीबीतसवीर 14खोदाबंदपुर. दौलतपुर पंचायत अंतर्गत बेगमपुर गांव में पांच वर्ष पूर्व बनायी गयी सड़क को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में मायूसी छा गयी है. लोगों का कहना है कि मुख्य पथ को जोड़नेवाली सड़क को तोड़ दिये जाने से उनलोगों का टोला ग्रामीण मुख्य सड़क से अलग हो गया है. इससे आने-जाने में उनलोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च न्यायालय में लंबित मामला सीडब्ल्यूजेसी 5317/12 के आलोक में दिये गये आदेशानुसार उक्त सड़क को तोड़ा गया. सीओ के नेतृत्व में कई अधिकारियों की टीम की मदद से इस कार्य को किया गया. विदित हो कि मनरेगा के तहत बेगमपुर गांव से त्रिवेणी महतो के घर से ब्रह्मस्थान तक मिट्टीकरण व ईंट करवा कार्य पूर्ण कर लिया गया था. जबकि ईंट सोलिंग का काम बाकी था. मनरेगा के तहत खाता नंबर 14, 17, तौजी नंअर 1075 खेसड़ा नंबर 518, 519 एवं 639 पर 10 फुट चौड़ा रास्ते पर निर्माण कार्य हुआ था. उक्त जमीन को राज्यपाल के नाम से निबंधित नहीं होने के कारण विवादित था.
