एएसआइ हत्याकांड में पुलिस ने छह को लिया हिरासत में
एएसआइ हत्याकांड में पुलिस ने छह को लिया हिरासत में लिया हिरासत में -बक्सर व वैशाली से हिरासत में लिये गये हैं लोग-तिरहुत रेंज के आइजी खुद कर रहे इसकी मॉनीटरिंगहाजीपुर. वैशाली थाने में पदस्थापित एएसआइ अशोक यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में […]
एएसआइ हत्याकांड में पुलिस ने छह को लिया हिरासत में लिया हिरासत में -बक्सर व वैशाली से हिरासत में लिये गये हैं लोग-तिरहुत रेंज के आइजी खुद कर रहे इसकी मॉनीटरिंगहाजीपुर. वैशाली थाने में पदस्थापित एएसआइ अशोक यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को मनुआ और आसपास के गांवों से उठाया गया है, जबकि कुछ को बक्सर से भी लाया गया है. हिरासत में लिये गये लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में किसी तरह के सुराग पाये जाने की बात पुलिस गुप्त रख रही है. एएसआइ अशोक यादव का शव सदर थाना क्षेत्र के मनुआ चौर से पाये जाने की सूचना पर पहुंचे श्री यादव के बड़े भाई और अन्य परिजनों ने कुछ दिनों पूर्व से एक अनजान कॉल से एएसआइ को धमकी दिये जाने की जानकारी दी है. पुलिस ने मोबाइल सीडीआर के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को इससे कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. इधर एएसआइ से लूटे गये उनके सर्विस रिवाॅल्वर व मोबाइल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. मालूम हो कि एएसआइ अशोक यादव पिछले छह जनवरी को छुट्टी पर अपने घर बक्सर के धनसोई गये थे. घर से वैशाली लौटने के दौरान ही शुक्रवार की रात रास्ते में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने एएसआइ की सर्विस रिवाॅल्वर छीन कर उन्हीं की रिवाॅल्वर से गोली मार कर शव को हाजीपुर के पास मनुआ चौर में फेंक दिया था. शव के पोस्टमार्टम में तीन गोलियां पायी गयी हैं. घटना के बाद पहुंचे तिरहुत रेंज के आइजी पारसनाथ ने कहा है कि हत्याकांड में सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो बक्सर व वैशाली में अलग-अगल रूप से काम कर रही है.
