बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की स्वर्ण जयंती मनी
बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की स्वर्ण जयंती मनीतसवीर 24-कार्यक्रम में भाग लेते प्रतिभागीबेगूसराय (नगर). बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की स्वर्ण जयंती सह 21 वां सम्मेलन रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में मनाया गया. यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि सत्र को […]
बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की स्वर्ण जयंती मनीतसवीर 24-कार्यक्रम में भाग लेते प्रतिभागीबेगूसराय (नगर). बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की स्वर्ण जयंती सह 21 वां सम्मेलन रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में मनाया गया. यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए एटक राज्याध्यक्ष कॉमरेड चक्रधर प्रसाद सिंह ने कहा कि वामपंथ विचार से जुड़ा यूनियन ही असली यूनियन है, जो मजदूरों के हक हिफाजत की बात करती है. वहीं पूर्व सांसद ने स्वागत भूषण भाषण करते हुए कहा कि मजदूरों को अपनी लड़ाई इस मशीनी युग में ईमानदारी से लड़नी होगी. इसके पूर्व शोक प्रस्ताव यूनियन के सचिव ललन कुमार व प्रतिवेदन महासचिव यूनियन के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पेश किया. इसमें बालेश्वर पासवान, शशिरंजन कुमार, साइमन मुर्मु, शिवदानी यादव, अशोक कुमार सहित 120 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अंतिम सत्र में नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, आशुतोष कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, अजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह महासचिव, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उप महासचिव लालेश्वर पासवान के चुना गया. सहायक महासचिव विपिन कुमार, रजनीश रंजन और कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सचिव प्रवीण कुमार शर्मा, गोपाल कुमार आदि चुने गये. मौके पर ठेका मजदूर के ज्ञानी तांती, पाइप लाइन के जीएस प्रमोद कुमार, मार्केटिंग एनके सिंह आदि उपस्थित थे.
