टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार घायल

टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार घायल भगवानपुर. बेगूसराय- समस्तीपुर सीमा क्षेत्र पर एक टाटा 407 की ठोकर बाइक सवार हरिचक निवासी शत्रुघ्न कुमार एवं दुर्गेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के विरोध में घायलों परिजन और ग्रामीणों ने जगदीशपुर-हरिचक- देसरी पथ को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही विभुतिपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार घायल भगवानपुर. बेगूसराय- समस्तीपुर सीमा क्षेत्र पर एक टाटा 407 की ठोकर बाइक सवार हरिचक निवासी शत्रुघ्न कुमार एवं दुर्गेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के विरोध में घायलों परिजन और ग्रामीणों ने जगदीशपुर-हरिचक- देसरी पथ को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही विभुतिपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार चतुर्वेदी, भगवानपुर जेएसआइ ललित भूषण पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. दोनों घायलों का इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रहा है.