अतक्रिमणमुक्त कराने की मांग

अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग मंसूरचक . समसा चौक से चकल्हाद जानेवाली पीसीसी सड़क ढलाई अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त है. ग्रामीणों का चार पहिया तो दूर बाइक सवा होकर भी चलना हो रही मुश्किल. ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग मंसूरचक . समसा चौक से चकल्हाद जानेवाली पीसीसी सड़क ढलाई अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त है. ग्रामीणों का चार पहिया तो दूर बाइक सवा होकर भी चलना हो रही मुश्किल. ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है.