495 लाभुकों को मिलेगा इंदिरा आवास

495 लाभुकों को मिलेगा इंदिरा आवास गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों के लिए 495 इंदिरा आवास नये भवन निर्माण कराये जाने का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2014-15 की स्वीकृति मिली है. इस संबंध में बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके लिए 641 लाभार्थियों की सूची भेजी गयी थी. जिसमें 495 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

495 लाभुकों को मिलेगा इंदिरा आवास गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों के लिए 495 इंदिरा आवास नये भवन निर्माण कराये जाने का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2014-15 की स्वीकृति मिली है. इस संबंध में बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके लिए 641 लाभार्थियों की सूची भेजी गयी थी. जिसमें 495 की स्वीकृति मिल गयी है. जिसके लिये प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप पंचायत वार रोस्टर के अनुसार शिविर के माध्यम से बांटा जायेगा.