अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, सुधि नहीं ले रहा प्रशासन

अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, सुधि नहीं ले रहा प्रशासन मंसूरचक . बीड़ी श्रमिकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी अंचल कार्यालय के समक्ष जारी रहा. शीतलहर का मुकाबला करते हुए अनशन पर बैठे मो इजहार एवं सिकंदर पासवान की हालत बिगड़ती जा रही है. गुरुवार को बीड़ी श्रमिकों का काफिला अंचल कार्यालय पर उमड़ पड़ी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

अनशनकारियों की हालत बिगड़ी, सुधि नहीं ले रहा प्रशासन मंसूरचक . बीड़ी श्रमिकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी अंचल कार्यालय के समक्ष जारी रहा. शीतलहर का मुकाबला करते हुए अनशन पर बैठे मो इजहार एवं सिकंदर पासवान की हालत बिगड़ती जा रही है. गुरुवार को बीड़ी श्रमिकों का काफिला अंचल कार्यालय पर उमड़ पड़ी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन उद्दीन ने कहा कि उनकी मांग जायज है, जिसे अधिकारियों को अविलंब लागू करवाना चाहिए. फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप विक्की ने भी बीड़ी श्रमिकों की मांग का समर्थन किया है. अब तक स्वास्थ्य जांच करने कोई मेडिकल टीम नहीं पहुंची है.