अक्षर मेले में नवसाक्षर महिलाओं ने दिखाया जलवा

कमाल : संकुलस्तरीय अक्षर मेले में अल्पसंख्यक समुदाय की नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. बुधवार को मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में आयोजित संकुलस्तरीय अक्षर मेले में विभिन्न तालिमी मरकज केंद्र के सैकड़ों नवसाक्षरों ने गीत, रंगोली, अक्षर दौड़, अंक दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

कमाल : संकुलस्तरीय अक्षर मेले में अल्पसंख्यक समुदाय की नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया. बुधवार को मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल में आयोजित संकुलस्तरीय अक्षर मेले में विभिन्न तालिमी मरकज केंद्र के सैकड़ों नवसाक्षरों ने गीत, रंगोली, अक्षर दौड़, अंक दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और हुनर दिखाया. मेले का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार घोष ने कहा कि गहना जेपर रूप शृंगार, शिक्षा बिन सब बेकार है. इसलिए शिक्षा और तालिम सबको जरूरी है.

उन्होंने नवसाक्षरों को अपने-अपने बच्चों को भी स्कूल भेजने का आह्वान किया. प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण ने नवसाक्षरों को स्वयं सहायता समूह बनाने और पुस्तकालय से जुड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को सम्मानित भी किया गया. मौके पर गजेंद्र पंडित, शिक्षिका अनिता कुमारी, मो इजराइल, राजेश कुमार, सुधा शर्मा, केआरपी निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.