शव पहुंचते ही उमड़ी भीड़
बेगूसराय (सदर) .जिले के शिवाजीनगर निवासी ट्रेनी आइएएस निशांत कुमार उर्फ बबलू का शव गुरुवार की शाम में आते ही अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही लोग पीड़ित के घर पहुंचने लगे थे. जैसे ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताबूत में रखा हुआ निशांत का शव उनके दरवाजे तक पहुंचा, […]
बेगूसराय (सदर) .जिले के शिवाजीनगर निवासी ट्रेनी आइएएस निशांत कुमार उर्फ बबलू का शव गुरुवार की शाम में आते ही अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही लोग पीड़ित के घर पहुंचने लगे थे. जैसे ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताबूत में रखा हुआ निशांत का शव उनके दरवाजे तक पहुंचा, भीड़ अनियंत्रित हो गयी. सभी के चेहरे पर दुख के भाव स्पष्ट झलक रहे थे. पूर्व से ही मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के अलावा जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, विधान पार्षद रू दल राय,जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, निगम पार्षद मंजू गुप्ता, प्रेमनाथ गुप्ता, राजद के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, महादेव सिंह समेत बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ने ट्रेनी आइएएस को श्रद्धांजलि दी. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि निशांत की मौत जिले के लिए अपूरणीय क्षति है. जिले का एक ऐसा गरीब का बेटा आज हम लोगों के सामने से चला गया, जिसके कंधे पर देश, राज्य व समाज की बड़ी जिम्मेवारी थी. नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने कहा कि निशांत की मौत ने हम सबों को झकझोर दिया है. जिस समय परीक्षा के परिणाम सामने आये थे और निशांत के नाम की घोषणा समाचार पत्रों के माध्यम से सुनी थी, तो हमें गर्व महसूस हुआ था कि मेरे निगम क्षेत्र का एक सपूत सर्वोच्च पद पर पहुंचा है. लेकिन, आज उतनी ही तकलीफ निशांत के नहीं रहने से हो रही है. जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि निशांत ने अपनी मेहनत के बल पर जिले का नाम रोशन किया. लेकिन, समय से पहले निशांत को काल ने हमसे अलग कर दिया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रू प में जेल आइजी आनंद शंकर के नेतृत्व में निशांत का शव उसके आवास तक पहुंचा. वहां उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रशिक्षु आइएएस निशांत उर्फ बबलू की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में लुधियाना में हो गयी थी.
