पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बेगूसराय (नगर) : शहर के कचहरी रोड में गुरुवार की देर शाम अचानक रामबालक दास के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गयी. इसमें घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कचहरी रोड में दिन भर के व्यवसाय के बाद दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर घर लौटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 2:16 AM

बेगूसराय (नगर) : शहर के कचहरी रोड में गुरुवार की देर शाम अचानक रामबालक दास के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गयी. इसमें घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कचहरी रोड में दिन भर के व्यवसाय के बाद दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर घर लौटने की तैयारी कर ही रहे थे

कि इसी बीच सत्संग मंदिर की बगल से आग की लपट दिखाई दी. धीरे-धीरे जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, तो आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का जोरदार प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी का भी कुछ नहीं चल सका. बाद में भीषण अग्निकांड की सूचना जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को दी गयी. इसके बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी.

बताया जाता है कि उक्त गोदाम में आग इतनी फैल चुकी थी कि एक दमकल से कुछ नहीं हो सका. स्थिति जब गंभीर होने लगी तब और दमकल घटनास्थल पर पहुंचने लगी. पांच दमकल पहुंच कर आग पर काबू पा सका. इस दौरान घंटों लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

घटनास्थल पर एएसपी कुमार मयंक, सदर बीडीओ रविशंकर, नगर थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पूरी तरह से मुश्तैद रहे. आग लगने के कारणों का पता स्पष्ट रूप से नहीं चल पाया था. कुछ लोगों का कहना है कि पटाखे की चिनगारी से अग्निकांड की घटना घटी. इस अग्निकांड में लाखों रुपये के सामान की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.