वर्षा नहीं होने पर रबी बोआई में हो रही देरी

वर्षा नहीं होने पर रबी बोआई में हो रही देरी नावकोठी. प्रखंड में रबी फसल की बोआई में काफी देरी हो रही है. खेतों के हाल सूख जाने के कारण किसान काफी परेशान है. वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को बोआई शुरू करने के लिए दलहन व तेलहन की बोआई जोरों पर रहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:27 PM

वर्षा नहीं होने पर रबी बोआई में हो रही देरी नावकोठी. प्रखंड में रबी फसल की बोआई में काफी देरी हो रही है. खेतों के हाल सूख जाने के कारण किसान काफी परेशान है. वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को बोआई शुरू करने के लिए दलहन व तेलहन की बोआई जोरों पर रहता है. खेतों में नमी सूख चुका है. इस क्षेत्र के किसान अरविंद प्रसाद सिंह, प्रणय कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद सिंह, अमरनाथ प्रसाद सिंह ने सरकार से खेतों में बोआई के लिए डीजल अनुदान की राशि की मांग की है.