मनमाना किराया वसूली के विरोध में सड़क जाम

नीमाचांदपुरा : बेगूसराय से बनद्वार होते हुए अझौर-परना मुख्य पथ पर चलनेवाले वाहनों के मालिकों की मनमानी से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को अझौर हनुमान चौक के पास उक्त पथ को जाम कर दिया. फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर टायर जला कर वाहनमालिकों के विरोध में प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 12:16 AM
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय से बनद्वार होते हुए अझौर-परना मुख्य पथ पर चलनेवाले वाहनों के मालिकों की मनमानी से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को अझौर हनुमान चौक के पास उक्त पथ को जाम कर दिया. फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर टायर जला कर वाहनमालिकों के विरोध में प्रदर्शन किया.
आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे गौतम कुमार, एनएसयूआइ के महासचिव मो जसीम, जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, मो जावेद, अमलेश, मन्नु कुमार, मनोज कुमार आदि ने बताया कि वाहनमालिकों के द्वारा एक तो मनमाना भाड़ा वसूला जाता है, ऊपर से बसस्टैंड में यात्रियों को नहीं उतार कर कभी बाजार समिति, तो कभी बाघा मिलन चौक व पन्हांस दुर्गा मंदिर के पास उतार दिया जाता है.
यहां से जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसका विरोध किया जाता है तो पन्हांस में गुंडों के द्वारा मारपीट करवायी जाती है. आक्रोशित छात्रों का समर्थन ग्रामीणों ने भी किया.
आक्रोशित छात्रों व आमलोगों ने वाहन मालिक होश में आओ, तेरी मनमानी नहीं चलेगी, वाहनमालिक हाय-हाय आदि के नारे भी लगाये. आंदोलनकारी किराया घटाने व बसस्टैंड में वाहनों से यात्रियों को उताराने की मांग कर रहे थे. बाद में वाहन मालिकों ने जाम स्थल पर पहुंच कर गुस्साये छात्रों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही. इसके बाद जाम हटाया गया और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा. सड़क जाम करने होने से सड़क की दोनों तरफ दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर मुखिया गणोश साह, गोपाल साह आदि मौजूद थे.