रेलवे ट्रैक पर रील शूट करना पड़ा भारी, वीडियो बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर महिला और युवक द्वारा डांस कर बनाए गए वायरल रील मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई करते हुए वीडियो शूट करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

By MANISH KUMAR | January 14, 2026 9:56 PM

बेगूसराय. लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर महिला और युवक द्वारा डांस कर बनाए गए वायरल रील मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई करते हुए वीडियो शूट करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रील वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर एक महिला और एक युवक डांस करते नजर आ रहे थे, जबकि एक अन्य युवक उनका वीडियो शूट कर रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ थाना बेगूसराय में 12 जनवरी को महिला, युवक एवं वीडियो शूट करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जांच के क्रम में 13 जनवरी को रील में डांस कर रहे महिला और युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत रेल न्यायालय बरौनी में प्रस्तुत किया गया था. इसी क्रम में दिनांक 14 जनवरी को वायरल रील का वीडियो शूट करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान नीतीश कुमार, पिता स्व. चुन्नी चौधरी, लखमिनिया दुर्गा मंदिर के पीछे, वार्ड संख्या-22 बलिया, जिला बेगूसराय के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने रील का वीडियो शूट करने की बात स्वीकार की तथा वीडियो में स्वयं की पहचान भी की. इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे रेल न्यायालय बरौनी में प्रस्तुत किया गया. आरपीएफ ने आम लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर में इस प्रकार के खतरनाक एवं गैरकानूनी कृत्यों से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है