छात्रों ने प्राचार्य को घेरा

शौचालय में बंद ताले को तोड़ा बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मृत्युंजय गोलू एवं छात्र नेता ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं को लेकर प्राचार्य का घेराव किया गया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के शौचालय का ताला तोड़ दिया. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 1:33 AM
शौचालय में बंद ताले को तोड़ा
बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मृत्युंजय गोलू एवं छात्र नेता ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं को लेकर प्राचार्य का घेराव किया गया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के शौचालय का ताला तोड़ दिया. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कॉलेजों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया था.
दो वर्षो से शौचालय निर्माण होने के बाद भी उसमें ताला जड़ा हुआ था. छात्राओं को शौचालय नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है. संवेदक एवं प्राचार्य की लड़ाई में शौचालय बंद है. संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती गयी है. श्री चौधरी ने कहा कि अभाविप पूरे बिहार के कॉलेजों में ताला तोड़ो अभियान चला रहा है.
नगर अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में एकमात्र महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से छात्राओं को परेशानी होती है. उन्होंने स्नातक में सीट बढ़ाने की मांग की. मौके पर पवन, साक्षी, अन्नु, सोनम, नेहा आदि उपस्थित थे.