रेलवे के विकास में महिलाओं की भागीदारी अहम

रेलवे कर्मचारियों का दो दिवसीय अधिवेशन समाप्ततसवीर- समारोह में उपस्थित अतिथितसवीर 7गढ़हारा. इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन, सोनपुर मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को स्काउट पार्क, गढ़हारा में संपन्न हो गया. अधिवेशन के अंतिम दिन महिला सम्मेलन व युवा सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष एनके मेहता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक शिव प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:05 PM

रेलवे कर्मचारियों का दो दिवसीय अधिवेशन समाप्ततसवीर- समारोह में उपस्थित अतिथितसवीर 7गढ़हारा. इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन, सोनपुर मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को स्काउट पार्क, गढ़हारा में संपन्न हो गया. अधिवेशन के अंतिम दिन महिला सम्मेलन व युवा सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष एनके मेहता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक शिव प्रसाद यादव ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ शालिनी जैन ने उपस्थित महिला रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेल के विकास में महिलाओं की भागीदारी व सक्रियता से ही रेल क्षेत्र में विकास हुआ है. केंद्रीय अध्यक्ष एससी त्रिवेदी, महामंत्री शशिकांत पांडेय, जीवानंद मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, मानस झा, प्रमोद कुमार, विकासचंद्र पॉल, शिवजी, सीताराम सिंह, मनोज गोस्वामी, पूनम कुमारी, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.