भाजपा में समाजविरोधी ताकतों का जमावड़ा, कंपाइल
बखरी. भाजपा समाजविरोधी ताकतों का जमावड़ा खड़ा कर बिहार की जनता को ठगने का काम कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने सपने बेच कर लोगों को गुमराह किया. अब बिहार की जनता किसी के झांसे में आनेवाली नहीं है. उक्त बातें राज्यसभा के सांसद आरसीपी सिंह ने बुधवार को स्थानीय हनुमान राइस मील […]
बखरी. भाजपा समाजविरोधी ताकतों का जमावड़ा खड़ा कर बिहार की जनता को ठगने का काम कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार ने सपने बेच कर लोगों को गुमराह किया. अब बिहार की जनता किसी के झांसे में आनेवाली नहीं है. उक्त बातें राज्यसभा के सांसद आरसीपी सिंह ने बुधवार को स्थानीय हनुमान राइस मील स्थित सभागार में जदयू के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. बिहार में विकास के साथ न्याय हो रहा है. सड़क, बिजली, शिक्षा मंे व्यापक सुधार हुआ है. विधायक मंजु वर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार ने नारी को पूरा सम्मान दिया है. पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने कहा कि अच्छे दिन का वादा करनेवाली भाजपा जनता को बुरे दिन दिखा रही है. सम्मेलन में पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन सिंह, जिला प्रभारी सत्यप्रकाश नारायण, अरविंद साह ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता मुखिया केशरीनंदन मिश्र ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामबली महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल हमीद ने किया.
